BREAKING NEWS
 Mail to a Friend Rate      

रीवा / जिले कि 15 वर्षीय नाबालिग जिसके साथ बलात्कार हुआ और घटना से आहत पीढ़ित बालिका ने अपने आप को आग के हवाले कर दिया, जो जिंदगी और मौत से लड़ने संजय गांधी अस्पताल मे भर्ती है

Mon, Oct 12th 2020 / 18:31:27 अपराध
 रीवा /  जिले कि 15 वर्षीय नाबालिग जिसके साथ बलात्कार हुआ और घटना से आहत पीढ़ित बालिका ने अपने आप को आग के हवाले कर दिया, जो जिंदगी और मौत से लड़ने संजय गांधी अस्पताल मे भर्ती है

 रीवा /  जिले कि 15 वर्षीय नाबालिग जिसके साथ बलात्कार हुआ और घटना से आहत पीढ़ित बालिका ने अपने आप को आग के हवाले कर दिया, जो जिंदगी और मौत से लड़ने संजय गांधी अस्पताल मे भर्ती है आज बालिका के स्वास्थ्य का हाल-चाल लेने रीवा महिला कांग्रेस की टीम अस्पताल पहुंची, जहां कविता पान्डे के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष रामा दुबे, जिला  उपाध्यक्ष प्रभा त्रिपाठी जो अस्पताल मे पीड़िता से मुलाकात की, पीढ़ित लड़की की तकलीफ देखकर महिला नेत्रियो कि आंखें भर आई, पीढ़ित कि हालत देखकर ईश्वर से कामना कि पूरा शरीर जला हुआ है, चेहरे में भी नीचे का हिस्सा जला हुआ है, इतने में भी उसके जीने की इच्छा बरकरार है पीढ़िता ने कहा कि मैं पढ़ना चाहती हूं जीना चाहती हूं मेरी मदद करिए महिला नेत्रियो ने शासन /प्रशासन से अनुरोध किया है कि इलाज की अच्छी व्यवस्था कराई जाए ताकि बालिका के जीवन की रक्षा हो सके

समान समाचार