BREAKING NEWS
 Mail to a Friend Rate      

रीवा बेटियों को उनके हौसलों के उड़ान भरने के लिये प्रोत्साहित करना जरूरी Ц कलेक्टर

Sun, Oct 11th 2020 / 19:39:58 सरकार-शासन
रीवा बेटियों को उनके हौसलों के उड़ान भरने के लिये प्रोत्साहित करना जरूरी Ц कलेक्टर

अन्र्तराष्ट्रीय बालिका दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं का हुआ सम्मान

 

रीवा 11 अक्टूबर 2020. अन्र्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा, खेलकूद सहित अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं का सम्मान किया गया है। शाला त्यागी बालिकाओं के पुन: विद्यालय में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं व स्वसहायता समूह की महिलाओं को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।

    महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्थानीय स्वंवर विवाह घर में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधित करते हुए कलेक्टर इलैयाराजा टी ने कहा कि वेटियों को उनके हौसलों के उड़ान भरने के लिये समाज व अभिभावकों को प्रोत्साहित करना आवश्यक है। आज हर क्षेत्र में महिलाएं व बालिकाएँ अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। यदि उनको आत्मनिर्भर व सक्षम बनने के लिये प्रोत्साहित किया जाय तो निश्चित रूप से वेटियाँ देश की समृद्धि में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर पायेंगी। कलेक्टर ने कहा कि जिन बेटियों व महिलाओं ने किसी भी क्षेत्र में अग्रणी स्थान हासिल किया है उसे आदर्श मानकर लक्ष्य की प्राप्ति की जाय तो सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने लक्ष्य की प्राप्ति के लिये मेरी आवाज समान भविष्य के थीम को लेकर चलने की बात कही। अपनी आवाज को पहचानने से ही शक्ति मिलेगी और समान अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने अपेक्षा की कि प्रशासनिक स्तर पर बालिकाओं के उत्थान संबंधी कार्यक्रम हों जिनमें अच्छे विचार व आवाजें सामने आयें तथा गलत विचारों व आवाजों का दमन हो।

रीवा बेटियों को उनके हौसलों के उड़ान भरने के लिये प्रोत्साहित करना जरूरी Ц कलेक्टर News Photo

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░