BREAKING NEWS
 Mail to a Friend Rate      

मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा एवं दिव्य बुद्ध योग संस्थान के तत्वाधान में नि:शुल्क योग प्रशिक्षण

Sat, May 22nd 2021 / 23:37:16 योग-व्यायाम
मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा एवं दिव्य बुद्ध योग संस्थान के तत्वाधान में नि:शुल्क योग प्रशिक्षण

 रीवा कोरोना महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए रीवा केंद्रीय कारागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रुप से योग गुरु अजय देव जी महाराज  के सानिध्य में कोरोना जैसे महामारी के बचाव के विषय पर प्रशिक्षण दी गई जिसमें भस्त्रिका, कपालभाती, अनुलोम विलोम, यम, नियम ,आसन, धारणा, ध्यान, को विशेष रुप से बताया गया और औषधि जड़ी बूटी के विषय पर कालमेघ,  अश्वगंधा, सर्पगंधा, गिलोय  एवं दर्द निवारक जड़ी बूटियों से विषय पर चर्चा की जिसमे मुख रुप से उपस्थि वरिष्ठ  कल्याण अधिकारी डी, के,  सारस दीप बुद्धि योग संस्थान के अध्यक्ष अभिषेक कुमार, जूम  मीटिंग ऑनलाइन उपस्थित अभय कुमार मिश्रा विपिन कुमार लवानिया डॉ0 सरोज सोनी एवं सैकड़ो बंदी गण उपस्थित रहे!

मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा एवं दिव्य बुद्ध योग संस्थान के तत्वाधान में नि:शुल्क योग प्रशिक्षण News Photo

समान समाचार