BREAKING NEWS
 Mail to a Friend Rate      

रीवा केंद्रीय जेल में योग प्राणायाम का कार्यक्रम हुआ

Wed, Dec 13th 2023 / 06:29:02 योग-व्यायाम
रीवा केंद्रीय जेल में योग प्राणायाम का कार्यक्रम हुआ

 भारतीय मानवाधिकार एसोसियेशन नई दिल्ली दिव्या बुद्ध योग संस्थान रीवा एवं ब्रह्माकुमारी के तत्वाधान में शिक्षा आपके द्वार के तहत केंद्रीय कारागार रीवा में सुबह 7:00 से 8:00 तक योग प्राणायाम ज्ञान का कार्यक्रम रखा गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य योग गुरु अजय कुमार द्वारा  प्राणायाम के आठ अभ्यास भस्त्रिका, कपालभाति, वाही, अनुलोम विलोम, भ्रामरी,उदगीथ, मौन,के विषय पर विस्तृत जानकारी  दी गई एवं गरुण,अश्वगंधा, गिलोय, कालमेघ, हरजोड़ , सोम वाली,दाहिमान ,अकरकरा सोमबली,सत्यानाशी पुनर्नवा, विदारीकंद, लाजवंती, चित्रक, अपराजिता, ब्राह्मी, गोरखमुंडी, इंद्रजाओ मकोय, निर्गुंडी, मॉल श्री औषधि जड़ी बूटियां द्वारा कैसे स्वस्थ रहा जाए उसके विषय पर साध्य-असाध्य रोगो के निदान के लिए बताया गया दिव्या बुद्ध योग संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक कुमार जी ने गांव-गांव योग की कक्षाएं चलाने के विषय पर प्रकाश डालें एवं समस्त बंदी भाई को योगाभ्यास करने के लिए बताया गया जिला अध्यक्ष मोहित मिश्रा ने भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त मूल अधिकार समता का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, धर्म की स्वतंत्रता एवं महिला अधिकार के विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई केंद्रीय जेल रीवा अधीक्षक एस,के उपाध्याय श्याम सिंह एवं गेंदले जी की मार्गदर्शन में जिला जेल उमरिया अधीक्षक डी,के सरस जी द्वारा सुंदर भजन की प्रस्तुति बैंड धुन की साथ पीटी परेड कराया गया उपस्थित गोपाल जी, प्रकाश भाई, संदीप जी, अर्चना बहन, एवं बंदी गण उपस्थित रहे!

समान समाचार