BREAKING NEWS
 Mail to a Friend Rate      

योग प्राणायाम घर बैठे सीखे, नि:शुल्क प्रशिक्षण शुरू ।

Wed, Sep 25th 2024 / 18:45:24 योग-व्यायाम
योग प्राणायाम घर बैठे सीखे,  नि:शुल्क प्रशिक्षण शुरू ।

 रीवा HRM भारतीय मानवाधिकार एसोसियेशन एवं दिव्य बुद्ध योग संस्थान  द्वारा ऑफलाइन व ऑनलाइन योग प्राणायाम नि:शुल्क सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। योगाचार्य डॉ. चौधरी योग प्राणायाम के माध्यम से लोगों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वास्थ्य रखने में लोगो को जागरूक कर सहायता करते हैं। देसी जड़ी-बूटियों द्वारा प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति का विभिन्न व्याधियों पर उपयोग कर शारीरिक और मानसिक रूप से सकारात्मक प्रभाव साफ देखा जा रहा है। योग प्राणायाम एवं देशी औषधियो के उपयोग से स्वास्थ्य लाभ प्रक्रिया को और सरल व अधिक प्रभावी बनाने का सफल प्रयासरत ! योगाचार्य डॉक्टर चौधरी ने बताया इस पद्धति से असाध्य व्याधियों में भी काबू पाया जा सकता है, उनके द्वारा हजारों लोग योग प्राणायाम से लाभ उठा रहे हैं !


 ऑनलाइन- जूम मीटिंग  ID- 6606669203 password sr337d में सुबह 6:00 से 6:40 तक जुड़ सकते हैं

 ऑफलाइन-Time 6:00 से 7:00  तक, नेहरू नगर, रीवा

समान समाचार