BREAKING NEWS
 Mail to a Friend Rate      

स्वदेशी अपनाने चीनी सामाग्री का बहिष्कार बनाया मिटटी के दिये।

Tue, Nov 3rd 2020 / 17:21:38 अनुसंधान-प्रयोग
 स्वदेशी अपनाने चीनी सामाग्री का बहिष्कार बनाया मिटटी के दिये।

 रीवा। सरस्वती शिशु मंदिर, उच्चतर माध्यमिक दीनदयाल धाम में भैया-बहिनों को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने की दृष्टि से सरस्वती शिक्षा परिषद द्वारा स्वदेशी अपनाने एवं चीनी सामग्री का बहिष्कार करने विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य गीता सोनी के मार्गदर्शन में विद्यालय की दीदियो एवं विद्यालय की बहिनो द्वारा मिट्टी के दीपको का निर्माण किया गया । विद्यालय की दीदी रेखा शर्मा, दुर्गा त्रिपाठी, गीता साहू, नीलू पाण्डेय, अंजना तिवारी एवं विद्यालय की बहनों का सराहनीय योगदान रहा । सरस्वती शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष डॉ सन्तोष अवधिया, नीरज खरे, जिला सचिव सरस्वती शिक्षा परिषद जिला रीवा, डॉ एस एन तिवारी, अध्यक्ष विद्यालय समिति, डाक्टर प्रभाकर चतुर्वेदी सचिव -व्यवस्थापक, डाक्टर रघुराज किशोर तिवारी, अरुणोदय त्रिपाठी आदि ने सभी को बधाई दी है ।

 

समान समाचार