BREAKING NEWS
 Mail to a Friend Rate      

जल संरक्षण एवं जलाशय की साफ सफाई समाज सेवी संस्था इनरव्हील द्वारा कराई गई

Tue, Nov 3rd 2020 / 17:24:40 स्थानीय ख़बरें
 जल संरक्षण एवं जलाशय की साफ सफाई समाज सेवी संस्था इनरव्हील द्वारा कराई गई

 रीवा। अंतर्राष्ट्रीय समाज सेवी संस्था इनरव्हील का उद्देश्य मैत्रता एवं समाज सेवा के अंतर्गत इनरव्हील क्लब रीवा मिराकी डिस्ट्रिक्ट 312 और इनरव्हील क्लब ऑफ जबलपुर मिडटाउन नेक्स्ट डिस्ट्रिक्ट 326 संयुक्त रूप से एक इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट किया गया। जहां जल संरक्षण एवं जलाशय की साफ सफाई कराई गई। तमरहा बेला रीवा के निकट नदी अत्यधिक कचरा जमा होने के कारण वहां के किसानों को खेत में सिंचाई करने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा था। दोनों क्लब ने संयुक्त रूप से नदी की सफाई का वीड़ा उठाया और सुव्यवस्थित तरीके से कार्य को पूर्ण किया। इसके साथ-साथ पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने के लिए अनेकों फलदार पौधों का रोपण किया गया। जिसमें मुख्य रुप से आम, आंवला, अनार आदि पौधे लगाए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं वर्तमान  रीवा के संसद सदस्य राजमणि पटेल रहे। उन्होंने क्लब के सदस्यों के साथ मिलकर पौधारोपण किया। रीवा क्लब के प्रेजिडेंट वंदना गुप्ता और जबलपुर की प्रेसिडेंट डॉक्टर सीमा मेहरोत्रा राजमणि को तुलसी का पौधा उपहार स्वरूप देते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से रीवा क्लब की प्रेसिडेंट वंदना गुप्ता जबलपुर की प्रेसिडेंट डॉक्टर सीमा मेहरोत्रा रीवा क्लब की सेक्रेटरी खुशबू पोदार, ट्रेजरार अंजू द्विवेदी, एडिटर  एकता गुप्ता, सीमा श्रीवास्तव आदि सदस्यों ने अपना विशेष योगदान दिया।

 

समान समाचार