BREAKING NEWS
 Mail to a Friend Rate      

रीवा बस्ती की पाठशाला मे बच्चों को कराया गया

Thu, Nov 5th 2020 / 15:32:53 स्थानीय ख़बरें
रीवा बस्ती की पाठशाला मे बच्चों को कराया गया

 " बस्ती की पाठशाला मे बच्चों को कराया गया योगाभ्यास"


 

गोवर्धनम् फाउंडेशन द्वारा निराला नगर बस्ती में संचालित "बस्ती की पाठशाला" में आज बच्चों को योग गुरु लकी पांडे के द्वारा योगाभ्यास कराया गया ।वर्तमान परिस्थितियों में जहां कोरोना महामारी के कारण शिक्षा प्रभावित हुई है ऐसे में बस्ती के बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए गोवर्धनम् फाउंडेशन के द्वारा आयोजित बस्ती की पाठशाला में लगातार बच्चों को नैतिक शिक्षा, सामान्य ज्ञान, विज्ञान, डिजिटल लर्निंग, योग आदि की शिक्षा दी जा रही है । फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक सिंह गहरवार ने बताया कि कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में बस्ती की पाठशाला को और बेहतर बनाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है और जल्द ही हम इसकी दूसरी शाखा रानी तलाव बस्ती में भी शुरू करेंगे।

समान समाचार