Friday 4th of April 2025
![]() |
![]() |
![]() ![]() ![]() ![]() ![]() |
खुद को संभाले रखना और घरेलू मोर्चे पर परिवार के सदस्यों के साथ भावनात्मक सहयोग बनाना ही इस माह के लिए मूल मंत्र है। यह आपको नीतिगत कार्य की ओर अग्रसर करेगा। आर्थिक मामले में अस्थिरता और पैसे की तंगी आने के बावजूद आपका मनोबल कमजोर नहीं होगा। माह के अंतिम सप्ताह तक धनागमन हो सकता है और आप आशा के विपरीत सफलता हासिल कर सकते हैं। करिअर में भले ही कोई ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिले, लेकिन कारोबारी स्तर पर लाभकारी नीतजे आ सकते हैं। जीवनसाथी संग रोमांस की सहजता बनेगी ओर प्रेम और मधुर होगा, लेकिन प्रमियों को गलतफहमी से बचना होगा।
भाग्यशाली अंक : 2
भाग्यशाली रंग : मोतिया
उपाय : खराब वस्तुएं, खासकर इलेक्ट्रानिक गजेट या बिजली के सामान, बंद घडि़यां घर से निकाल बाहर करें।