BREAKING NEWS
 Mail to a Friend Rate      

बार कौंसिल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी अधिवक्ता संघ कार्यालय रीवा पहुंचकर तदर्थ समिति के साथ समीक्षा बैठक में हुए शामिल

Sat, Dec 18th 2021 / 12:34:38 स्थानीय ख़बरें
बार कौंसिल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी अधिवक्ता संघ कार्यालय रीवा पहुंचकर तदर्थ समिति के साथ समीक्षा बैठक में हुए शामिल

 20 दिसंबर को प्रदेश सहित रीवा के अधिवक्ता मनाएंगे प्रतिवाद दिवस


=======================

रीवा 18 दिसंबर 2021..मध्य प्रदेश स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा कोषाध्यक्ष श्रीमती रश्मि ऋतु जैन उपाध्यक्ष कार्यकारिणी समिति अहादुल्ला उस्मानी 18 दिसंबर को अधिवक्ता संघ कार्यालय रीवा पहुंचे साथ में अनुशासन समिति के अध्यक्ष स्टेट बार काउंसिल सदस्य अखंड प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे वही राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा गठित तदर्थ समिति के संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता रावेंद्र मिश्र ने स्वागत भाषण के साथ अधिवक्ताओं की समस्याओं से अवगत कराया साथ ही तदर्थ समिति के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल राजकुमार शुक्ल बृजेंद्र शुक्ल राजनिवास सिंह शिव सिंह सहित उपस्थित अधिवक्ताओं ने भी बार कौंसिल अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन तदर्थ समिति के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार शुक्ल ने किया बार कौंसिल अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि बार और बेंच में समन्वय रखने की दृष्टि से हमें काम करना है न्यायदान में हम अधिवक्ताओं की अहम भूमिका है किंतु न्यायालय के अनापेक्षित दबाव के साथ काम करने में असुविधा होती है मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद को लगातार माननीय उच्च न्यायालय एवं अधीनस्थ न्यायालयों तक से अधिवक्ताओं के साथ न्यायपालिका द्वारा ठीक व्यवहार न करने की शिकायतें प्राप्त हो रही है अभी तक में 80 से 85 शिकायतें अधिवक्ता संघों से प्राप्त हो चुकी हैं उक्त सभी समस्याओं को बार काउंसिल ने माननीय चीफ जस्टिस उच्च न्यायालय जबलपुर के समक्ष रखा है लेकिन अभी तक आपसी समन्वय के संबंध में कोई हल नहीं निकल पाया ऐसे में प्रदेश के अधिवक्ताओं की समस्याओं व कठिनाइयों को देखते हुए 20 दिसंबर सोमवार को समूचे मध्यप्रदेश के अधिवक्ता अपने अपने क्षेत्र में न्यायलीन कार्य से विरत रहते हुए प्रतिवाद दिवस मनाएंगे  प्रतिवाद दिवस मनाए जाने के संबंध में अधिवक्ता संघ रीवा तदर्थ समिति के संयोजक को बार कौंसिल की ओर से पत्र प्रेषित किया जा चुका है तदर्थ समिति के सदस्य शिव सिंह ने बताया कि बार काउंसिल के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी तदर्थ समिति के संयोजक एवं सदस्यों के साथ अधिवक्ता संघ कार्यालय में बैठकर अब तक के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि स्टेट बार के द्वारा बनाई गई मतदाता सूची एवं सुझाए गए दिशा निर्देशों के आधार पर चुनाव कराए जाएं तथा मतदाता सूची के पुनरीक्षण की प्रक्रिया अपनाई जाए और इस दौरान जो भी गड़बड़ियां मिलती हैं स्टेट बार काउंसिल को सूचित किया जाए बार काउंसिल के अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने रीवा के अधिवक्ताओं से सौजन्य मुलाकात की उक्त अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता राममित्र पिडिहा आर एस चौहान रघुवंश प्रताप सिंह रामपाल सिंह ज्ञानेंद्र मिश्र मनोज सिंह सेगर रफीक मनिहार शासकीय अभिभाषक कुंवर बहादुर सिंह श्रीमती सरिता सिंह श्रीमती शशि तिवारी इश्तियाक अहमद खान विकास द्विवेदी रमाशंकर पटेल देवेश वर्मा पार्थ सिंह नुरुल हसन खान मयंक सिंह सहित कार्यालय प्रभारी कौशल किशोर मिश्र एवं कर्मचारी रामू सोधिया सहित अन्य मौजूद रहे

                      

समान समाचार