Saturday 24th of May 2025
![]() |
![]() |
![]() ![]() ![]() ![]() ![]() |
यह माह आपके कारोबार या करिअर के लिहाज से महत्वपूर्ण है। इस क्षेत्र में हर कदम सोच-विचार के साथ उठाएं, क्योंकि आपके असंतुलित प्रयास बेनतीजा साबित हो सकते हैं या फिर दूसरे मामले में परेशानी पैदा कर सकता है। यदि कार्यालय या कार्यस्थल पर कुछ काम लंबित है, तो उसे अतिरिक्त समय देकर पूरा कर लेने में ही भलाई है। जो लोग विदेश में नौकरी की तलाश में हैं उनको फिलहाल इसमें बाधा बनी रहने वाली है। यदि आप अपने बढ़ते वजन और आकार को लेकर चिंतत हैं तो इस माह से योगा और आहार विशेषज्ञों के दिशा-निर्देश को अपनाना सही होगा। माह का मूलमंत्र सेहत पर ध्यान संबंधी है।
भाग्यशाली अंकः 5
भाग्यशाली रंगः फिरोजा
उपायः शनिवार की संध्या पीपल की जड़ में पानी डालें और सात परिक्रमा के बाद सरसो तेल का दीपक जालाएं।