BREAKING NEWS
 Mail to a Friend Rate      

तुला

Sun, Oct 2nd 2016 / 13:18:53 राशिफल
तुला

आनंद से भरे इस माह आप आहार-विहार का जमकर आनंद उठाएंगे। आपकी खुशियां किसी पार्टी या समारोह के आयोजन से जुड़ी होंगी। हालांकि पेट संबंधी विकार उत्पन्न होने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। माह के मध्य में कार्यक्षेत्र या कार्यालय में किसी के द्वारा दिए गए प्रस्तावों को लेकर आप असहमत हो सकते हैं। पड़ोसी के साथ किसी बात पर झगड़ा-झंझट हो सकता है और आप छोटी-मोटी समस्याओं से घिर सकते हैं। आक्रामकता को नियंत्रित रखने की सलाह दी जाती है, तो प्रेमियों को भावनात्मक मुद्दे को लेकर सतर्क रहने की सलाह है। माह के अंत में धनलाभ की प्रबल संभावना है।
भाग्यशाली अंकः 6
भाग्यशाली रंगः सुनहला
उपायः पक्षियों को प्रतिदिन प्रातः दाना खिलाएं और गाय या कुत्ते को रोटी का टुकड़ दें।

समान समाचार