BREAKING NEWS
 Mail to a Friend Rate      

रीवा ट्रांसपोर्ट नगर में बसों में लगी आग

Sat, Apr 3rd 2021 / 14:56:12 स्थानीय ख़बरें
रीवा  ट्रांसपोर्ट नगर  में बसों में लगी आग

 


 

 रीवा  ट्रांसपोर्ट नगर  में बसों में लगी आग पर बस एसोसिएशन ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि यदि नगर निगम की फायर ब्रिगेड समय पर पहुंच जाती तो इतनी बड़ी घटना ना घटती आग लगते ही फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया लेकिन सूचना के आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड पहुंचा जिससे बेबस लोग आग में अपनी गाड़ियों को जलते हुए देखते रहे करो ना महामारी से मोटर मालिक पहले ही नहीं उबर पाए हैं लग्न बरात शुरू होने की आस में ऋण करके मोटर मालिक अपनी बसों को रिपेयरिंग कराने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर ले गए थे लेकिन आग ने उनकी मंसूबे में पानी फिर गया बस मालिक संघ ने प्रशासन से  तत्काल सहायता की मांग की है   बस मालिक संघ ने आगे मांग की है ट्रांसपोर्ट नगर में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो उसके लिए समुचित उपाय किया जाए बस मालिक संघ  ने कहा है कि इतने बड़े ट्रांसपोर्ट नगर में कहीं पानी और लाइट की व्यवस्था नहीं है  जिसे तुरंत कराया जाए

रीवा ट्रांसपोर्ट नगर में बसों में लगी आग News Video

  • रीवा ट्रांसपोर्ट नगर में बसों में लगी आग

रीवा ट्रांसपोर्ट नगर में बसों में लगी आग News Photo

समान समाचार