BREAKING NEWS
 Mail to a Friend Rate      

विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया

Tue, Dec 12th 2023 / 09:59:19 स्थानीय ख़बरें
 विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया

 10 दिसंबर 2023 मानवाधिकार एसोसिएशन नई दिल्ली के तत्वाधान में शिक्षा आपके द्वार के तहत विश्व मानवाधिकार दिवस स्थानीय पी के स्कूल के पीछे शा.अनुसूचित.जाति.जूनियर कन्या छात्रावास में मनाया गया। जिसमें अध्यक्ष योग गुरु अजय चौधरी प्रदेश,  संगठन सचिव रामपाल नामदेव, डॉ, रजनीश कांत मिश्रा, सुधाकर पांडे, लवकुश गुप्ता, मोहित मिश्रा, हनी उप्पल,पारस शुक्ला, ए के शुक्ला, मिथिलेश मिश्रा, पहलाद कुमार गुप्ता, अनुराग भल्ला, डॉ दीपंकर सोनी एवं छात्रावास के अधीक्षिका श्रीमती रेनू शुक्ला, श्रीमती माया त्रिवेदी,सुनीता राठी, डॉ सृष्टि गौतम एवं छात्राएं उपस्थित रही बालिकाओं को भारत का संविधान एवं पेन पेंसिल कॉपी नि:शुल्क वितरण किया गया योग आयुर्वेद एवं मानवाधिकार को बताते हुए श्री चौधरी ने समता, स्वतंत्रता, शिक्षा के विषय पर वृहद जानकारी दी गई एवं योग से निरोग होने की विद्या को अपने के साथ-साथ देसी जड़ी बूटियां अश्वगंधा, गिलोय कालमेघ, हरजोड़ , सोम वाली दाहिमान ,अकरकरा एवं कई देसी जड़ी बूटियो द्वारा साध्य असाध्य रोग के निदान के विषय पर बताया गया।


 

समान समाचार