BREAKING NEWS
 Mail to a Friend Rate      

रीवा░ आरोग्य भारती रीवा द्वारा औषधीय पौधों की प्रदर्शनी लगाई गई तथा औषधि पौधे भी वितरित किए

Mon, Nov 2nd 2020 / 17:23:23 स्थानीय ख़बरें
रीवा░ आरोग्य भारती रीवा द्वारा  औषधीय पौधों की प्रदर्शनी लगाई गई तथा औषधि पौधे भी वितरित किए

31 अक्टूबर 2020 को उत्सव राजविलास रीवा में मध्य प्रदेश स्वर्णकार समाज कल्याण समिति द्वारा आयोजित श्री 1008 महाराजा अजमीढ़ देव जी की जयंती समारोह के कार्यक्रम में आरोग्य भारती रीवा द्वारा  औषधीय पौधों की प्रदर्शनी लगाई गई तथा औषधि पौधे भी वितरित किए गए महाकौशल प्रांत औषधीय पौधों के सह संयोजक एवं डिब्रायु फार्मास्यूटिकल के डायरेक्टर आयुर्वेद चिकित्सक डॉ मुनींद्र द्विवेदी जी को स्वर्णकार समाज द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में आरोग्य भारती से डॉ सरोज सोनी (जिला स्वर्णकार समाज की महिला अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश महिला सदस्यता प्रभारी) सौरभ सोनी जिला अध्यक्ष,डॉ शैलजा सोनी आरोग्य भारती जिला किशोरी विकास एवं महिला समस्या प्रभारी एवं जिला महामंत्री स्वर्णकार समाज की,आरोग्य मित्र जिला सह-प्रभारी प्रिया सोनी,आरोग्य भारती सक्रिय सदस्य किरण सोनी बैकुंठपुर ,दुर्गा सोनी, डॉ शैलेंद्र सोनी, सतीश सोनी,डॉ सुधा सोनी,आशीष सोनी श्रेया ,प्रज्ञा द्विवेदी एवं स्वर्णकार समाज के प्रतिष्ठित  लोगों की उपस्थिति रही ।

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░