Friday 4th of April 2025
![]() |
![]() |
![]() ![]() ![]() ![]() ![]() |
इस माह आपके करिअर या कारोबार के मोर्चे पर कुछ सकारात्मक संकेत मिल सकते हैं। वे तभी लाभप्रद बन पाएंगे जब आप अपने कार्यक्षेत्र या कार्यालय में अच्छे नतीजे के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले युवाओं को अपना ध्यान परीक्षा संबंधी विषयों पर लगाने को मूलमंत्र बना लेना चाहिए। कुछ लोगों को आकस्मिक धन की प्राप्ति होने पर आश्चर्य होगा। संभव है कोई लॉटरी लगने, प्रोपर्टी में मोटा मुनाफा होने या शेयर से लाभ मिलने या फिर अटका हुआ पैसा मिलने की बात हो। यदि आप चाहते हैं कि प्रेम-संबंध में प्रगाढ़ता बनी रहे तो जीवनसाथी संग किए गए वादे को निभाने की पूरी कोशिश करें। हर मामले में सकारात्मक बातों को ही महत्व दें।
भाग्यशाल अंकः 1
भाग्यशाली रंगः फीका भूरा
उपायः प्रतिदिन प्रातः स्नान के बाद एकाग्रता के साथ 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करें।