BREAKING NEWS
 Mail to a Friend Rate      

मेगा मतदाता जागरूकता रैली का भव्य आयोजन

Thu, Oct 26th 2023 / 17:02:41 सरकार-शासन
 मेगा मतदाता जागरूकता रैली का भव्य आयोजन

  रीवा टीआरएस कालेज से मतदाता जागरूकता मेगा रैली में हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं तथा अन्य लोगों ने अपनी सहभागिता कर मतदान करने का संदेश दिया। 


मेगा जागरूकता रैली को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह भी उपस्थित रहे। रैली कालेज चौराहा, जयस्तंभ चौक से वेंकट मार्ग होते हुए शिल्पी प्लाजा होकर वापस टीआरएस कालेज में समाप्त हुई। रैली में शामिल विद्यार्थियों, अधिकारियों, विशेष सशस्त्र बल के जवानों, पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, शिक्षकों तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर लेकर तथा नारे लगाते हुए व हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। 

 रैली को रवाना करते उद्बोधन में जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि इस रैली के माध्यम से सभी लोग मतदाता जागरूकता का संदेश लेकर जाएंगे। आगामी 17 नवम्बर को रीवा जिले में शत-प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। रैली में शामिल विद्यार्थी जो मतदाता हैं वह अपने मताधिकार का प्रयोग तो करेंगे ही साथ ही अपने परिजनों व आस-पड़ोस के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि रीवा जिले के जागरूक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़े। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। रैली में एसएएफ के जवान, एनसीसी, एनएसएस, विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं व शिक्षक, सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थी व शिक्षक सहित सैनिक स्कूल और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। इस दौरान आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप डॉ सौरभ सोनवणे, सहायक संचालक एवं सहायक नोडल अधिकारी आशीष द्विवेदी उपस्थित रहे। 

मेगा मतदाता जागरूकता रैली का भव्य आयोजन News Photo

समान समाचार