Friday 4th of April 2025
![]() |
![]() |
![]() ![]() ![]() ![]() ![]() |
रीवा,,प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय झिरिया में नव वर्ष बाल कलाकारों का स्नेह मिलन एवं सम्मान का कार्यक्रम कला एवं संस्कृति प्रभाग तथा शिव क्रिएशन के संयुक्त तत्पावधान में किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती विभा पटेल पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष रही विशिष्ट अतिथि समाजसेवी संचालक प्रियेश कनोडिया, वरिष्ठ समाजसेवी पप्पू कनौजिया ओबीसी संभागीय अध्यक्ष, निलेश श्रीवास्तव और शिव क्रिएशन के डायरेक्टर शिव कुशवाहा, डॉ रिचा सिंह । कार्यक्रम में मगुरिहाई स्कूल के बाल प्रतिभा मंच के संरक्षक उमेश सेन, प्रबंध संचालक बाल प्रतिभा मंच,रजनी शुक्ला कोरियोग्राफर,श्रीमती रश्मि द्विवेदी, ,शरीफुन बेगम ,रजनी शुक्ला कोरियोग्राफर एवं प्रबंध संचालक बाल प्रतिभा मंच,आरबी पटेल को, विशेष रूप से कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में, मगुरिहाई स्कूल, व दिव्य नगरी निराला नगर के बच्चों ने बढ़-चढ़कर अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया । जिसमें अरमान अंजलि ,गुंजन, पंकज ने अपनी सहभागिता निभाई। मगुरिहाई स्कूल के 50 से ज्यादा बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कई मनमोहन नृत्य, गायन कार्यक्रमों से प्रदर्शित किया। नशा मुक्ति नाटक का मंचन दिव्य नगरी निराला नगर के बच्चों ने बड़े ही मनमोहक एवं प्रेरणादायक मनोरंजन रूप से किया। कला एवं संस्कृति प्रभाव की जोनल कोऑर्डिनेटर राजयोगिनी दीदी निर्मला ने अपने आशीर्वचन में सभी कलाकारों को आशीर्वचन देते हुए कहा कला वही है जो समाज का भला करें, और सबको नैतिक मूल्यों और आध्यात्मिक मूल्यों की ओर ली जाए ।निलेश श्रीवास्तव ,बीके इंदु बहन ने कई गीतों की प्रस्तुति दी, साथ ही वरिष्ठ कलाकार सहयोगियों को नव वर्ष में अभिनंदन किया गया किया गया , जिसमें मनीष साहू , सुनील साहू, सुशील वर्मा बीके सुभाष आदि। इस अवसर पर समाजसेवी , कनोडिया जी ने दिव्य नगरी निराला नगर के बच्चों को विशेष रूप से सम्मानित किया और कई प्रकार की सौगात नव वर्ष की उपलक्ष में भेंट की और दिव्य नगरी के संरक्षकत्व का पद का दायित्व स्वीकार किया। इस अवसर पर विशेष रूप से बीके दीपक तिवारी नशा मुक्ति ब्रांड एंबेसडर, केडी सिंह,डॉ स्वतंत्र कुमार सिंह, विजय विक्रम सिंह,डॉ नारायण श्रीवास्तव ,शिवांगी सेन, ने अपनी शुभकामनाएं इस कार्यक्रम के प्रति दी ।कार्यक्रम का सुरुचि पूर्ण ढंग से संचालन निलेश श्रीवास्तव ने किया ।इस अवसर पर नशा मुक्त भारत का नाटक मंचन किया गया, और सभी ने एक स्वर में नशा मुक्त भारत होने का संकल्प किया।